Samastipur News:रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक

प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में रामनवमी, ईद एवं शिउरा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने की.

By PREM KUMAR | March 28, 2025 11:26 PM
feature

शाहपुर पटोरी : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में रामनवमी, ईद एवं शिउरा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने की. संचालन बीडीओ कुमोद रंजन ने किया. इसमें रामनवमी के अवसर पर शिउरा पंचायत स्थित बाबा अमर सिंह स्थान में लगने वाले राजकीय शिउरा मेला की तैयारियों का जायजा लिया गया. एसडीओ ने कहा कि शिउरा मेला के दौरान शहर में प्रशासनिक चौकसी रहेगी. कौआ चौक से ही ट्रैफिक वनवे रहेगा. शिउरा मेला से वापस प्यारेपुर होकर गाड़ी जायेगी. हथरुआ से आगे कोई भी गाड़ी नहीं जायेगी. शिउरा मेला से वापसी में श्रद्धालु शिउरा मेला से हथरुआ स्कूल आकर गाड़ी में बैठेंगे और प्यारेपुर होकर योगी चौक निकलकर सीधे बाबा केवल स्थान जायेंगे. उन्होंने कहा की मेला के दौरान वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी. पुलिस प्रशासनिक चौकसी व्यवस्था रहेगी. मेला में पर्याप्त संख्या में चापाकल, शौचालय की व्यवस्था की गई है. किसी भी वाहन से कहीं भी वाहन पड़ाव का टैक्स नहीं लिया जायेगा. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में ईद त्योहार मनाने पर विशेष रूप से चर्चा हुई. बैठक में डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुमन कुमार, थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह, प्रमुख सुरेश राय, उप मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी, नगर परिषद के ईओ अजय कुमार, मुखिया सुबोध चौधरी, अजय कुमार, संजीत कुमार, सदानंद राय, पूर्व मुखिया विजयकांत राय, मो. मोसीम, दिलीप कुमार, पार्षद उज्ज्वल तिवारी, विजय पासवान, पंसस सतीश कुमार, मुखिया चंदेश्वर पासवान, डॉ मनोहर प्रसाद आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version