Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंडाधीन छतनेश्वर पंचायत स्थित लभट्टा वार्ड 13 में बुधवार को अगलगी की घटना से बचाव व सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने की. एसडीआरएफ की टीम ने आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लोगों को दिया. जिला रिसोर्स पर्सन आपदा प्रबंधन की देखरेख में आयोजित प्रशिक्षण में कर्मियों को कहा कि राज्य में गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. पछुआ हवा भी चल रही है. ऐसे में गर्मी के मौसम में ज्यादातर गांव में अगलगी की घटनाओं की संभावना बढ़ रही है. खासकर गेहूं की फसल बचाव के बारे में बताया कि अगर गेहूं की फसल में आग लग जाये तो कम से कम पचास मीटर की दूरी पर ट्रैक्टर से खेत को जोत दें. घटना की कुछ दूरी पर फसल को काटकर सुला दें.
संबंधित खबर
और खबरें