Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के मुसरीघरारी के उदापट्टी गांव में बुधवार को जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में किसान मो. शमसुल के खेत में गेहूं फसल कटनी करायी गयी. इसमें 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में हरा दाना का उत्पादन 15.515 किलोग्राम हुआ. इस प्रकार उपज 31.03 क्विंटल पर हेक्टेयर हुआ. डीएम ने बताया कि पांच से सात दिन बाद सूखा दाना का वजन किया जायेगा. इसके बाद डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने नीलाम पत्र जल्द से जल्द निष्पादन करने के साथ-साथ लंबित कार्यों का निष्पादन करने का आदेश दिया. इसके बाद नरघोघी स्थित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के संदर्भ में डीएम ने बताया कि ओपीडी एवं इमरजेंसी समेत अन्य चार-पांच विभागों को शुरू करने के लिए फैकल्टी की आवश्यकताओं का आकलन कर लिया गया है. मुख्यालय से संपर्क कर संबंधित फैकल्टी का डिमांड की जा रही है. अस्पताल परिसर में बचे हुए कार्य को एक महीने में पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार, बीडीओ सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें