Samastipur News:अभाविप के नगर इकाई की बैठक में सात बिन्दुओं पर विचार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक यूआर कॉलेज में नगर मंत्री आशुतोष कुमार राय के नेतृत्व में हुआ.

By Ankur kumar | July 19, 2025 5:51 PM
an image

Samastipur News: रोसड़ा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक यूआर कॉलेज में नगर मंत्री आशुतोष कुमार राय के नेतृत्व में हुआ. उपस्थित जिला संयोजक कौशल किशोर राय ने सात बिंदुओं पर सभी कार्यकर्ताओं से विचार साझा किया. कहा कि विश्वविद्यालय समन्वय समिति का मुख्य उद्देश्य परिषद के कार्यकर्ताओं को काम न होने के कारण परिषद से नाराजगी को दूर करना है. सदस्यता अभियान प्रचार-प्रसार के लिए दीवार लेखन, अभिभावक का एडवर्टाइज, सोशल मीडिया का उपयोग, पोस्टर विमोचन, हैंड व्हील, आयाम कार्य गतिविधि आदि माध्यमों से किया जायेगा. कॉलेज में में आई हेल्प यू काउंटर, चंदन नित्य्यम, एसएफएस के बैनर तले शीतल पेय का कॉउन्टर लगाने का निर्णय कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया. शिक्षक सदस्यता के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थान में जाकर अधिक से अधिक शिक्षकों को अभाविप के सदस्य बनाना है. विद्यार्थी परिषद की सदस्यता एक पर्व के रूप में मनाया जाता है. विभिन्न प्रकार के शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं से मिल कर उनसे परिचय एवं उनके समस्याओं को एकत्रित करने का माध्यम होता है. इसी का परिणाम है कि विद्यार्थी परिषद आज विश्व का सबसे बड़े छात्र संगठन है. कार्यकर्ता निर्माण और विकास के लिए परिषद में सभी कार्यकर्ता त्याग के भाव से रहते हैं. उसके व्यक्तित्व विकास के बारे में भी परिषद को सोचने की आवश्यकता है. विश्वविद्यालय का मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर रोकथाम के लिए एक बड़ा आंदोलन की आवश्यकता है. लगातार परीक्षा परिणाम में जो गड़बड़ी हुई है, इसको लेकर विद्यार्थी परिषद कैंपस इकाई तक योजना बना रही है. परिषद का मूल नारा ठीक करेंगे तीन काम प्रवेश, परीक्षा और परिणाम है. मौके पर नगर मंत्री आशुतोष कुमार राय, सह मंत्री सुमंत कुमार सिंह, सोनू महतो, अखिलेश कुमार सिंह, ऋतुराज सिंह, ऋषभ सिंह, हर्ष ठाकुर, कपिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version