Samastipur News: दलसिंहसराय : प्रखंड के रामपुर जलालपुर गांव में शिवशक्ति प्राण-प्रतिष्ठा के चौथे दिन शिवलिंग को गांव भ्रमण कराया गया. भ्रमण मुख्य मंदिर से शुरू होकर मां काली मंदिर, तेल डिपो चौक, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चौक से होते हुए मंदिर में पहुंचा. जहां मुख्य व्रती श्याम बाबू चौधरी, विजय कुमार चौधरी अपनी पत्नी के साथ पूजन व आरती करके भोलेनाथ बाबा को यज्ञ मंडप में रखा. मुख्य पुरोहित आचार्य इंद्रकांत झा, दुर्गा दत्त झा, सुमित झा, लवकुश झा, आदित्य झा ने संयुक्त रूप से षोड्षोपचार पूजा कर हवन किया. प्राण-प्रतिष्ठा व जलाभिषेक आज किया जायेगा. वहीं देर शाम वृंदावन से आयी कथा वाचिका गौरप्रिया ने भगवान शिव द्वारा कैलाशपुरी पर निवास की महत्ता, शिव विवाह व हिन्दू धर्म के विभिन्न नियमों की विस्तृत व्याख्या की. निर्वतमान मुखिया सुमित भूषण चौधरी, अशोक चौधरी, संजय चौधरी, सुधीर चौधरी, उमेश प्रसाद चौधरी, कृष्ण मुरारी चौधरी, पप्पू चौधरी, सीताराम चौधरी, विजय चौधरी, अरविंद चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें