Samastipur News:प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

प्रखंड के शंकर चौक स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिव लिंग में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई.

By ABHAY KUMAR | July 11, 2025 5:59 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के शंकर चौक स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिव लिंग में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. 501 कुंवारी कन्याएं कलश को सिरोधार्य कर गंगा के सरारी घाट से लाये गये जल को भरने के लिए मोहिउद्दीननगरहाई स्कूल के मैदान पहुंची. जहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य कलश में जल भरा गया. इस दौरान शोभा यात्रियों के भोलेनाथ की जयकारे से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो रहा था. जगह-जगह शोभा यात्रियों ने धर्म के प्रति लोगों को आस्था जागृत किया. नगर परिक्रमा के उपरांत कलश व शोभा यात्री मंदिर परिसर पहुंचे. जहां तैंतीस कोटि देवी-देवताओं के आह्वान के बीच कलश का प्रतिष्ठापन किया गया. तदुपरांत शोभा यात्रिओं को खीर भोजन कराया गया. इधर, कल्याणपुर बस्ती स्थान स्थित वाया नदी के ओझा घाट पर दो दिवसों अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर अरुण त्रिवेदी, गौतम पांडेय, विनोद झा, राधा कृष्ण साह, निर्दोष यादव, जितेंद्र कुमार महतो, विनोद रजक, रणवीर साह, सुरेश महथा, राजू महथा, पूनम देवी, रेणु देवी, विजय साह, अमन कुमार गुप्ता, अनिल महतो, मनोज महतो, प्रमोद महतो, मुरारी मंडल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version