Samastipur : श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा

सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई.

By ABHAY KUMAR | June 10, 2025 4:42 PM
feature

मोहिउद्दीननगर . प्रखंड के राजाजान स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार से आयोजित सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें 501 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. सैकड़ों श्रद्धालु कथास्थल से नगर परिक्रमा करते वाया नदी के तट पहुंचे. जहां गंगा से लाए जल को कलश में भरा गया. तदुपरांत सभी यात्री जगह-जगह लोगों को धार्मिक संदेश देते हुए वापस कथा स्थल लौटआये. पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य तैंतीस कोटि देवी-देवताओं के आह्वान के बीच कलश का प्रतिष्ठापन किया गया. इस दौरान जय श्रीराम और राधे राधे की जयकारे से संपूर्ण वातावरण अनुगूंजित होता रहा. आयोजकों ने बताया कि प्रति दिन श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान अनिरुद्धाचार्य के शिष्य माधवाचार्य जी के मुखारविंद से करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version