Samastipur News:बजरंग दल महोत्सव पर निकाली गयी शोभा यात्रा

हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर रविवार को प्रतिमा के विसर्जन के साथ व्यायामशालाओं ने शोभा यात्रा निकाली.

By ABHAY KUMAR | August 3, 2025 6:59 PM
an image

Samastipur News:ताजपुर : ताजपुर में बजरंग दल महोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर शनिवार की रात स्थानीय थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर रविवार को प्रतिमा के विसर्जन के साथ व्यायामशालाओं ने शोभा यात्रा निकाली. इसका नेतृत्व चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, अनिकेत कुमार अंशु, भोला बिहारी, सूरज साह, अमित कुमार, कुंदन जायसवाल, सुनील राम व माधव कर्मशील कर रहे थे. नवजीवन व्यायामशाला श्रम शिक्षण शिविर प्रगतिशील व्यायामशाला के खिलाड़ियों ने थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र की पूजा कर अलग-अलग टोली बना कर एक से बढ़ कर एक खेल पेट में तलवार अंदर डालना, रिंग के अंदर से दो लोग निकलना. 40 फुट के मकान से उल्टा जम्प करना आदि का प्रदर्शन किया. इसे देख कर लोग आश्चर्य चकित हो रहे थे. शोभा यात्रा में हाथी-घोड़ा एवं तरह-तरह की झांकियां भी निकाली गयी. थाना परिसर से चल कर यह अग्रवाल टोला थाना चौक, नीम चौक, अस्पताल चौक, कोल्ड स्टोरेज चौक, गांधी चौक होते हुए भेरोखड़ा काली पोखर पहुंच कर बजरंगबली की मूर्ति का विसर्जन किया गया. विधि-व्यवस्था को ठीक रखने के लिए प्रसाशन द्वारा भी भरपूर तैयारी की गयी थी. जिसमें बीडीओ गौरव कुमार, इंस्पेक्टर संदीप कुमार, थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम समेत विभिन्न थाने के आधे दर्जन थानाध्यक्ष एवं जिला से आये अतरिक्त महिला-पुरुष पुलिस बल स्थानीय थाना के पदाधिकारी एवं चौकीदारों को विभिन्न चौक- चौराहों पर तैनात किये गये थे. ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई व्यवधान पैदा न हो. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रमुख सुरेश राय, तबरेज आलम, संतोष केशरी, पंकज कुमार, सोनू केसरी, जयप्रकाश साह, संजय साह, सुनील राम, कपिल साह, अनुज गुप्ता, विनोद गुप्ता, राबड़ी कुमार, नीतीश कुमार आदि सक्रिय थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version