Samastipur News:एचएम से प्राप्त शो-काॅज असंतोषजनक, निलंबित

जिले के पूसा प्रखंड स्थित एक एचएम ने अपने पद की गरिमा का ख्याल न रखते हुए एक ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गये

By Ankur kumar | June 13, 2025 6:49 PM
feature

Samastipur News: समस्तीपुर : जिले के पूसा प्रखंड स्थित एक एचएम ने अपने पद की गरिमा का ख्याल न रखते हुए एक ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गये. दरअसल, एक एचएम ने कथित तौर पर अपनी छात्रा के साथ किये गये अश्लील वार्ता की आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से जहां शिक्षक लज्जित हैं. वहीं जिला शिक्षा कार्यालय अचंभित है. जिले के पूसा प्रखंड स्थित मवि गोपालपुर में कार्यरत एचएम सुनील कुमार के द्वारा गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सुर्खियों में आने के बाद लोगों ने डीईओ से कार्रवाई की मांग की है. ताकि फिर कोई शिक्षक इस तरह का कार्य न कर सके. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने प्रधानाध्यापक से कथित छात्रा के साथ की गयी अश्लील वार्ता से संबंधित आडियो क्लिप प्राप्त होने के मामले में स्पष्टीकरण किया. डीईओ ने प्रधानाध्यापक को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था. लेकिन स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने व शिक्षकोचित आचरण के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में डीईओ के आदेश पर डीपीओ स्थापना ने एचएम को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इससे संबंधित शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने ओडियो में बोल रहे एचएम की पहचान की और स्पष्टीकरण पूछा था. निलंबन अवधि में निलंबित एचएम का मुख्यालय बीइओ दलसिंहसराय कार्यालय बनाया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए डीपीओ एमडीएम को संचालन पदाधिकारी व बीइओ पूसा को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है. इन पर आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जायेगा. बताते चलें कि पूसा प्रखंड के मध्य विद्यालय गोपालपुर के प्रधानाध्यापक द्वारा कथित छात्रा के साथ की गयी अश्लील वार्ता की आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एचएम छात्रा से अपने घर पर आने की बात करते हैं. इस पर छात्रा आज नहीं आने बात कह कर रविवार को आने की बात बोल रही है. एचएम रविवार को घर में आदमी रहने की बात बोल रहे हैं. छात्रा एचएम से कहती है आज तबीयत ठीक नहीं लग रही है. इस पर एचएम उसकी मालिश कर देने की भी बात कहते हैं. साथ ही पुराना एडमिट कार्ड लेकर आने की सलाह देते हैं. हालांकि, यह वायल आडियो क्लिप पुराना लग रहा है. लेकिन एचएम बातचीत के दौरान शिक्षक की गरिमा को धूमिल कर रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version