Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में रविवार की रात बदमाशों ने पुजारी को पिस्तौल का भय दिखा करोड़ों रुपये मूल्य की मूर्तियां लूट ली. लूटी गयी मूर्तियों में माता सीता, श्रीराम एवं लक्ष्मण की मूर्ति शामिल हैं. सभी मूर्तियों अष्टधातु निर्मित दो सौ साल पुरानी बतायी गयी है. बताया जाता है कि घटना की रात करीब 2 बजे के तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पुजारी को जगाया. पिस्तौल के बल पर उससे मंदिर की चाबी लेकर मंदिर का दरवाजा खोला. मुकुट, मटरमाला एवं मूर्तियों को लूटकर मंदिर परिसर से बाहर निकल गये. बदमाशों के भागने की आहट होने के बाद पुजारी ने शोर मचाया. शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे. देखा कि मूर्तियां गायब थी. घटना की सूचना पर करीब चार घंटे बाद पहुंची थाने की पुलिस को ग्रामीण का कोपभाजन बनना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें