Samastipur News:समस्तीपुर : श्रावणी मेला के दौरान रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चला रखा है. मेला की अवधि के बाद भी दो फेरे के लिए तीन ट्रेनों का परिचालन बढ़ा दिया गया है. 12 अगस्त तक ट्रेनों का परिचालन होगा. जिन ट्रेनों के परिचालन के फेरे बढ़ाये गये हैं उसमें 05597/98 आसनसोल-जयनगर, 05545/46 रक्सौल-देवघर ट्रेन शामिल है. अप और डाउन दोनों दिशा में इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये हैं. पहले यह सभी ट्रेनें 9 अगस्त तक ही परिचालित होनी थी. इसके पहले अब फेरे बढ़ कर 12 अगस्त तक कर दिये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें