samastipur: बीमार बिहार कराह रहा है : जिला सचिव

भाकपा माले के छठे पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि बीमार बिहार कराह रहा है.

By RANJEET THAKUR | June 1, 2025 10:25 PM
feature

उजियारपुर . प्रखंड के मालती पंचायत में रविवार को आयोजित भाकपा माले के छठे पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि बीमार बिहार कराह रहा है. महिलाओं के सामने उनके पति और बच्चों को रोजगार के तलाश में देश-प्रदेश में असुरक्षित ज़िंदगी जीना पड़ रहा है. बिहार के 80 प्रतिशत लोग कर्ज में डूब गये हैं. सरकार आम लोगों को कर्ज माफ़ी करने के बजाय अधिक टैक्स वसूलने में लगी है. वहीं ललन कुमार ने कहा कि अफसरशाही बेलगाम होने के कारण जनता त्रस्त हैं. पुराने उद्योग एक भी चालू नहीं किया गया है. सरकार ने कोई नया उद्योग भी नहीं लगाया है सिर्फ़ कागज के पन्नों पर विकास लिखा गया है. किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने गरीबों, महिलाओं से आह्वान किया है कि शिव चर्चा में जाने वाले लोग अपनी बदहाली के साथ-साथ ग़रीबी और बेरोजगारी को दूर करने की चर्चा करने लगेंगे तो निश्चित रूप से सरकार की नींद उड़ जायेगी. जिला स्थायी कमेटी के सदस्य फूलबाबू सिंह ने सम्मेलन में 11 सूत्री प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कराया. जनता को इण्डिया गठबंधन के साथ एकजुट रहने का आह्वान किया. वरिष्ठ नेता फूलेन्द्र प्रसाद सिंह ने झण्डोतोलन करने के बाद शहीदों की याद में लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. पंचायत सम्मेलन में 13 सदस्यों की कमेटी का चुनाव किया गया. प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि पंचायत सचिव विजय कुमार राम चुने गये है। अध्यक्षता मो उस्मान व संचालन मालती के उप-सरपंच सुधांशु प्रियदर्शी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version