Samastipur : चिलचिलाती धूप ने लगाया कर्फ्यू, सड़कों पर सन्नाटा

पिछले कई दिनों से शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में तेज धूप निकलने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है.

By ABHAY KUMAR | June 10, 2025 5:33 PM
feature

शिवाजीनगर . पिछले कई दिनों से शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में तेज धूप निकलने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. सुबह 6 बजे से तेज धूप निकलने के बाद दोपहर 10 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. दोपहर के वक्त कुछ मुख्य सड़क मार्ग में दो पहिया और चार पहिया वाहनों से लोग आते-जाते देखे जाते हैं. सबसे अधिक परेशानी सड़कों से गुजरने वाले साइकिल और मोटरसाइकिल वाले लोगों काे होती है. जिन्हें तेज गर्म हवाओं और धूप का सामना सीधा करना पड़ रहा है. लोग पूरे शरीर को ढक कर घर से बाहर निकलने को मजबूर रहते हैं. इस चिलचिलाती धूप और चल रही लू के बीच लोगो को घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. लोग इस गर्मी में प्यास बुझाने को लेकर लोग इधर-उधर भटकते नजर आते रहते हैं. कहीं भी शीतल पानी की व्यवस्था नहीं है. चौक-चौराहों पर गड़े सरकारी चापाकल और नल- जल की व्यवस्था ज्यादातर जगहों पर खराब है. कुछ चौक-चौराहों पर निजी चापाकल चलता भी है तो उसका रख-रखाव बहुत ही खराब है. शरीर झुलसा देने वाली इस गर्मी में आम लोगों के राहत के लिए कहीं भी प्याऊ की व्यवस्था भी नहीं की गई है. जिसके कारण अलग-अलग बाजारों में और दूर-दराज से मुख्यालय पहुंचने वाले आम लोगों इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए दुकान दुकान भटकना पड़ता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version