Samastipur : सामाजिक न्याय संवाद कार्यक्रम आयोजित

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का 55 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया.

By ABHAY KUMAR | June 19, 2025 5:53 PM
feature

रोसड़ा . प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का 55 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में वक्ताओं ने राहुल गांधी को जन-जन के नेता एवं गरीबों का मसीहा बताया. मौके पर अंजनी कुमार मिश्र, उपेंद्र नारायण पोद्दार, ललन मिश्र, फुदी दास, मनीष कुमार, श्याम पूर्वे, मनोज पूर्वे, मनोज महतो, शशि कुमार, कमलेश कुमार झा, मनोज महतो आदि थे. रोसड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा ”धन्यवाद राहुल जी” अभियान के अंतर्गत सामाजिक न्याय संवाद का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा,वंचितों एवं शोषितों की आवाज़, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अध्यक्षता रोसड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुशवाहा ने की. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, जिला प्रधान महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, युवा जिला महासचिव गौरव चौहान, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक कुमार ने संवाद का उद्देश्य बताते हुए देशभर में जातीय जनगणना के समर्थन में किये गये संघर्ष और प्रयासों की सफलता के लिए राहुल गांधी का आभार प्रकट किया. मौके पर जिला महासचिव रूबी कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी, राहुल कुशवाहा, वार्ड कांग्रेस अध्यक्ष गांगो महतो, पंकज कुमार, नीतीश कुमार, संजीव कुमार, राज दास, राम शोभित कुमार, आदेश, विजय आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version