Samastipur News:सोमवारी : सेवा शिविर में की गयी कांवरियों की सेवा

सावन की अंतिम सोमवारी पर समस्तीपुर स्थित थानेश्वर स्थान में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों की सेवा के लिए तत्पर दिखे.

By Ankur kumar | August 4, 2025 7:03 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : सावन की अंतिम सोमवारी पर समस्तीपुर स्थित थानेश्वर स्थान में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों की सेवा के लिए शहर के चीनी मिली परिसर स्थित अपोलो डेंटल, मार्क हास्पीटल, मार्क इंडियन गैस एजेंसी छतनेश्वर, मार्क इंटरनेशनल स्कूल मोगलानी चौक व समस्तीपुर डेंटल बंगाली टोला समस्तीपुर की ओर से सेवा शिविर लगाया गया. स्व. राम कुमारी देवी की स्मृति में बिशनपुर चौक स्थित पर इस शिविर का उद्घाटन विधान पार्षद डा तरुण कुमार चौधरी, विधायक वीरेंद्र पासवान, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, डा ज्ञानेंद्र आदि ने संयुक्त रुप से किया. झमटिया एवं चमथा से गंगाजल लेकर कांवड़ कांधे पर उठा कर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा व सुविधा के लिए के नि:शुल्क शिविर में डाक बम भक्तों के लिए दवा, चाय, गरम व ठंडा पानी, फल, चॉकलेट, शरबत आदि की समुचित व्यवस्था थी. रविवार की पूरी रात चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध रही. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ने कहा कि कांवरिया की सेवा साक्षात भगवान शिव की सेवा का लाभ जुड़ा है. इससे जलाभिषेक का पुण्य प्राप्त होता है. विधान पार्षद डॉ चौधरी ने कहा कि कांवरिया की सेवा करना एक धार्मिक कार्य माना जाता है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. रोसड़ा विधायक श्री पासवान ने कहा कि कांवरिया की सेवा करने से पुण्य और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. साथ ही यह सामाजिक सद्भाव और भक्ति की भावना को बढ़ावा देता है. समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि कई वर्षों से यह शिविर डा ज्ञानेंद्र की ओर से लगाया जा रहा है. यह सराहनीय है. इस अवसर पर रामसुमिरन सिंह, राकेश कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि इस शिविर का आयोजन माता राम कुमारी देवी के द्वारा किया जाता था. जिसमें वह खुद कांवरियों की सेवा करती थी. अब डॉ अभिलाषा सिंह इसे आगे बढा रही है. संचालन संयोजक नीरज भारद्वाज ने किया. मौके पर जितेंद्र नारायण सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, दीपेन्द्र कुमार, डॉ महानद कुमार, डॉ प्रभात रंजन, विद्यानंद कुमार, चंद्रकेतु राय, संतलाल शर्मा, क्रांति कुमार आजाद आदि लोग ने सहयोग किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version