Samastipur News:समस्तीपुर: जिले के मथुरापुर थाना के लिए जल्द ही जी फाइन मॉडल के अनुरुप नए भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए गृह विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. पुलिस निर्माण निगम की देखरेख में पुलिस थाना के इस नए भवन निर्माण का निर्माण किया जाएगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मथुरापुर बाजार समिति परिसर के पूर्व और दक्षिण कोण पर 14 कट्ठा भूखंड को चिन्हित किया गया है, जहां मथुरापुर पुलिस थाना के नए भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए गृह विभाग के द्वारा प्राक्कलन के अनुसार 8 करोड़ 71 लाख 308 रुपये राशि आवंटित की गयी है. प्राक्कलन की इस राशि से जी फाइव मॉडल के अनुरुप नए भवन का निर्माण किया जाएगा, जहां पुलिस थाना में ही आगंतुक कर्मियों के बैरक, शौचालय, स्ननागार सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी. सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि मथुरापुर थाना के नए भवन के लिए निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस निर्माण निगम के द्वारा आवंटन जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें