Samastipur News: सरायरंजन : पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने गुरुवार की रात सरायरंजन एवं मुसरीघरारी थाना का निरीक्षण किया. एसपी सबसे पहले मुसरीघरारी पहुंचे. फाइलों की जांच करते हुए थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि क्षेत्र में अपराधियों पर पूरी तरह नियंत्रण रखें. फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी ने सरायरंजन थाना पहुंचने के बाद टेबल पर रखे रजिस्टर को बारीकी से जांच की. थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह को क्षेत्र में जो भी अपराधी हैं उन पर ध्यान रखने, शराब पीने और बेचने वाले पर विशेष नजर रखने आदि का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में दिन-रात गश्ती करने का भी निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें