Crime news from Samastipur:पिकअप लूट कांड की एसपी ने की जांच

थाना क्षेत्र से गुजर रही टाइल्स भरी पिकअप लूट कांड की जांच को लेकर मंगलवार को एसपी अशोक मिश्रा विभूतिपुर पहुंचे. एसपी ने इस मामले की प्राथमिकी में चिन्हित घटना स्थलों का मुआयना किया.

By PREM KUMAR | April 8, 2025 10:11 PM
feature

Crime news from Samastipur:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र से गुजर रही टाइल्स भरी पिकअप लूट कांड की जांच को लेकर मंगलवार को एसपी अशोक मिश्रा विभूतिपुर पहुंचे. एसपी ने इस मामले की प्राथमिकी में चिन्हित घटना स्थलों का मुआयना किया. घटना के प्रकार व दिशा की समीक्षा कर गिरोह की पहचान को लेकर स्थानीय पुलिसकर्मियों से मंत्रणा की. साथ ही अनुसंधानक को आवश्यक निर्देश दिये. बताते चलें कि नालंदा से टाइल्स लोड कर एक पिकअप वैन एसएच 88 से गुजर रही थी. धनिक चौक कल्याणपुर गैस गोदाम के निकट एक स्कोर्पियो ओवर टेक कर पिकअप को रोका. पांच की संख्या में निकले बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा चालक को अपनी गाड़ी में बैठा कर उसकी आंख पर पट्टी बांध दी. रास्ते में स्कोर्पियो से उतार कर बाइक पर बैठा लिया. फिर पटपारा उत्तर स्थित बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक पेड़ से बांध कर छोड़ दिया. सुबह होने पर ग्रामीणों ने चालक को बंधनमुक्त कराकर घटना की सूचना पुलिस को दी. इस मामले में नालंदा जिले के हिलसा थानान्तर्गत भगतपुर निवासी चालक राज कपूर कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस सक्रिय दिख रही है. अनुसंधानक सह अपर थानाध्यक्ष रवि कांत कुमार ने बताया कि इस घटना का जल्द ही उद्भेदन कर गिरोह में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version