समस्तीपुर . रेलवे रक्सौल से देवघर और जयनगर से आसनसोल के बीच सावनी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही है. रक्सौल से देवघर सावनी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल से रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी. रक्सौल से यह सुबह 5:15 में खुलेगी. जबकि वापसी में 6 बजे आयेगी. समस्तीपुर यह 9:50 में आयेगी. इसके बाद सुल्तानगंज 13.38 और देवघर 16:50 बजे ट्रेन पहुंचेगी. जबकि वापसी में यह ट्रेन 17.50 से देवघर से रवाना होगी. सुल्तानगंज 22.15 और समस्तीपुर रात में 2:40 बजे पहुंचेगी. इधर जयनगर आसनसोल स्पेशल ट्रेन जयनगर से मंगलवार शुक्रवार और रविवार को रवाना होगी. जबकि आसनसोल से यह ट्रेन बुधवार, शनिवार और सोमवार को रवाना होगी. जयनगर से यह ट्रेन रात में 10 बजे खुलेगी. जो समस्तीपुर रात में 12:45 में आएगी. जसीडीह यह ट्रेन सुबह 9:05 में पहुंचेगी. वापसी में जसीडीह यह ट्रेन 14.30 में पहुंचेगी. समस्तीपुर 23:40 बजे और जयनगर सुबह में 4:20 में यह ट्रेन आयेगी. जनरल कोच के साथ यह ट्रेन रवाना होगी.
संबंधित खबर
और खबरें