Samastipur News:स्पोकन इंग्लिश व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर में शनिवार को स्पोकन इंग्लिश में दक्ष बनाने के लिए छात्राओं को जागरूक करते हुए जानकारी दी गई.

By Ankur kumar | June 14, 2025 5:44 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर में शनिवार को स्पोकन इंग्लिश में दक्ष बनाने के लिए छात्राओं को जागरूक करते हुए जानकारी दी गई. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शालू कुमारी ने किया. स्पोकन इंग्लिश की शिक्षिका ईरा प्रकाश ने छात्राओं को स्पोकन इंग्लिश के महत्व को समझाया. उन्होने कहा कि स्पोकन इंग्लिश व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आज लोग अपने कमन्युकेशन स्कील के माध्यम से आर्थिक उपार्जन तो करते ही है साथ ही साथ अपने कम्युनिकेशन स्किल के कारण भीड़ में अपना अलग सम्मान पाते हैं. स्पोकन इंग्लिश सीखने से आप अपनी बात दूसरों को बेहतर तरीके से समझा सकते हैं और दूसरों की बात को भी आसानी से समझ सकते हैं. अंग्रेजी कक्षाओं में बहुत सारी उपयोगी शिक्षण सामग्री और गतिविधियां शामिल हैं जो आपको सुरक्षित और समावेशी शिक्षण वातावरण में आत्मविश्वास के साथ अपने बोलने के कौशल को विकसित करने में मदद करेंगी. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शालू कुमारी ने बताया कि इंग्लिश बोलना और उसकी आदत बनाना आजकल का ट्रेंड बन गया है. आजकल बच्चे हिंदी या स्थानीय भाषाओं से ज्यादा इंग्लिश को पसंद करते हैं. ऐसे में कई बार मां को लगता है कि वो पीछे होती जा रही है. इंग्लिश बोलना सीखना बहुत ही आसान है और कई बार तो इंग्लिश आते हुए भी बोलने की आदत नहीं होने के कारण वो बोल नहीं पाती हैं. एकदम से बहुत सारी बातें इंग्लिश में करने की जगह हर एक बात को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने की कोशिश करें. शुरुआत में थोड़ी मुश्किल होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आदत नहीं पड़ेगी. छोटे-छोटे सेंटेंस अगर आप बोलने की कोशिश करेंगी तो आदत भी जल्दी पड़ेगी और वोकेबलरी भी अच्छी होगी. ये तरीका आपकी आदत को सुधारेगा. मौके पर कुंकुम, आशी, आदिति, अनुष्का, दिपम, छोटी गुरिया, रिसा, पूजा, नूपुर, पूनम, शाम्भवि, मुश्कान, श्वेता आदि उपस्थित थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version