Sports news from Samastipur:खेल जीवन का अभिन्न अंग है : विवेक

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में सोमवार को दो दिवसीय संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By PREM KUMAR | April 28, 2025 11:35 PM

Sports news from Samastipur:समस्तीपुर : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में सोमवार को दो दिवसीय संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सीनियर डीपीओ सह नोमिनी चेयरमैन विवेक कुमार ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. विभिन्न खेलों के खेलने से हमारी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक सेहत में सुधार होता है. खेल का महत्व इतना महत्वपूर्ण है कि इसके बिना हमारा जीवन अधूरा माना जा सकता है. प्राचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता है. यह हमारे स्वास्थ्य, मनोवैज्ञानिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एक संपूर्ण उपाय है. उन्होंने बताया कि जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 बालकों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी. इसमें पटना संभाग के सात केन्द्रीय विद्यालय (समस्तीपुर,वैली रोड दानापुर, (l,ll) कटिहार,खगोल शिक्षक सहित 101 बच्चे भाग लेंगे. केन्द्रीय विद्यालय आरा के प्राचार्य मो. शहनबाज अहमद पर्यवेक्षक के रुप में तैनात किए गए है. मौके पर पटना संभाग के सहायक आयुक्त पूर्णेन्दु मण्डल, सेवानिवृत्त शिक्षक बैजू सिंह, सहायक गहन चिकित्सक चंदन कुमार, चन्द्रशेखर त्रिपाठी, अनिल कुमार गुप्ता, श्वेता कुमारी, अजय कुमार, निगम तिवारी, संतोष कुमार, नृपेन्द्र भारद्वाज, अमित कुमार, राम प्रवेश यादव आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article