Samastipur News:पूसा : प्रखंक्ष क्षेत्र में चल रहे राज्य खेल प्रतिभा खोज सीआरसी खेल प्रतियोगिता प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुई. इसमें उच्च विद्यालय पूसा में अंडर 14 एवं अंडर 16 साइकिल दौर प्रतियोगिता कराई गई. फुटबॉल अंडर 14 एवं अंडर 16 बालक वर्ग की भी प्रतियोगिता कराई गई. कार्यक्रम का समापन सीआरसी के संचालक एचएम नूतन कुमारी के हाथों बच्चों को टी-शर्ट, मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर किया गया. सीआरसी मलिकौर के विद्यालयों में खेल की विभिन्न विद्याओं जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुनियादी विद्यालय धोवगामा में किया गया. विभिन्न विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार मुखिया राजीव कुमार ने प्रदान किया. संचालन प्रधानाध्यापक बैजू राय ने किया. मौके पर संकुल समन्वयक जितेन्द्र कुमार, वार्ड सदस्य रमेश कुमार आदि थे. वारिसनगर : मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र पर प्रतियोगिता हुई. सौ मीटर दौड़ में प्रियंका कुमारी (16) व रौशनी कुमारी (14) ने सफलता हासिल की. साइकिल में प्रीति भारती व गीता कुमारी, लंबी कूद में रवीना कुमारी, ऊंची कूद में प्रीति कुमारी ने बाजी मारी. मौके पर संकुल स्तर से सचिन्द्रनाथ, अमजद अली, सुदर्शन सदा, अमित कुमार, प्रभात कुमार, मुकेश कुमार, रामकरण राय व अशोक कुमार ने प्रतियोगिता पूर्ण करायी. विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. एचएम प्रणव चौधरी, मो. शकील ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें