Samastipur News:एके 47 हथियार बरामदगी के बाद एसटीएफ अपराधियों से पूछताछ में जुटी

समस्तीपुर: थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर से एके 47 सहित आधुनिक हथियार की बरामदगी के बाद शनिवार को पहुंची एसटीएफ की टीम गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ करने में जुटी है

By PREM KUMAR | June 7, 2025 8:37 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर: थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर से एके 47 सहित आधुनिक हथियार की बरामदगी के बाद शनिवार को पहुंची एसटीएफ की टीम गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ करने में जुटी है.इन अपराधियों से किन किन बिन्दुओं पर बातचीत हुई, फिलवक्त जानकारी टीम के अधिकारियों ने अपराध की गम्भीरता को देखते हुए जानकारी नहीं दी.कयास लगाया जा रहा है कि इन आधुनिक हथियारों की खेप किस प्रकार से अपराधियों को हाथ लगी.कही सरोज सिंह सिंह राज्य के अंदर व बाहर किसी संगठित गिरोह के सरगना के संपर्क में तो नहीं था.बहरहाल जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी. सूत्र बताते हैं कि दिन भर गिरफ्तार पांचों अपराधियों से एक एक कर घंटों पूछती रही.पुलिस मुख्यालय पटना से जारी विज्ञप्ति के आधार पर बताया गया कि मुखिया प्रिन्स सिंह व सहयोगी नवीन सिंह की हत्या की साजिश की बात सामने आई है. रासपुर पतसिया पक्षिम के मुखिया प्रिन्स सिंह ने बताया कि तीसरी बार मेरी हत्या की साजिश रची गई है. दिसंबर 2024 मे ही मुझे हत्या करने के लिए बाढ़ थाना क्षेत्र के पास रची गई थी.जिसकी गुप्त सूचना मुझे मिली थी.इसके बाद बीच में ही मैने यात्रा स्थगित कर घर वापस आ गया था.इसके पूर्व भी बरौनी के रास्ते में यात्रा के दौरान हत्या की साजिश रची गई थी.जिसकी भनक मिल मिलते ही वापस लौट आया था.इसकी लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर को दी गई थी. सूत्र बताते हैं कि मुखिया और सरोज सिंह के बीच पनपता रंजिश संभवतः जमीनी विवाद एवं रुपए के लेनदेन से हो सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version