samastipur : 20 को होने वाले हड़ताल पर बैठक में किया गया विमर्श

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा के बैनर तले रविवार को महासंघ के सभागार में कन्वेंशन का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | May 11, 2025 10:08 PM
an image

समस्तीपुर . बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा के बैनर तले रविवार को महासंघ के सभागार में कन्वेंशन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साथी राम नरेश दास ने की. अध्यक्ष के अनुरोध पर जिला मंत्री राजीव रंजन ने आगत अतिथियों का अभिनंदन किया. कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुवेश सिंह ने कहा कि 20 मई को देश के 10 मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन एवं 40 स्वतंत्र संगठन एवं अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर हड़ताल पर रहेंगे. महामंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पीएफआरडीए बिल को वापस लेने में आना कानी कर रही है, कोरोना काल के बकाये 18 माह का डीए का भुगतान आज तक नहीं की गई. केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यालय में लगभग दो करोड़ पद खाली है. परंतु देश के बेरोजगारों की बहाली नहीं हो रही है. देश के सभी सांसद एवं विधायक पेंशन ले रहे हैं,परन्तु कर्मचारियों को ओपीएस नहीं देकर एनपीएस- यूपीएस में उलझाया जा रहा है. न्यूनतम मजदूरी 26000 का भुगतान नहीं किया जा रहा है. श्रम कानून को 4 खंडों में बांट कर पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. रिक्त पदों पर सभी संविदा कर्मी,दैनिक पुस्त कर्मी,आशा – ममता की बहाली स्थायी रूप से नहीं की जा रही है. इन सवालों को लेकर पूरे देश के सभी कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा हड़ताल के पूर्व संध्या पर सभी पीएचसी के कर्मी हड़ताल पर जाने की सामुहिक आवेदन देंगे. 20 मई को सभी साथी सभी विभागों का 9 बजे पूर्वाह्न में महासंघ स्थल पर उपस्थित होंगे. बैठक को महासंघ के पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मी कांत झा, अरुण कुमार सिंह, राज्य महासंघ के संयुक्त मंत्री साथी प्रीति नारायण दास, बिंदु कुमारी ने भी संबोधित किया. बैठक में भूमि सुधार कर्मचारी संघ के जिला मंत्री महेंद्र पंडित, दिलीप कुमार सिंह, बीएमओ के रविन्द्र कुमार यादव, कृषि समन्वयक के जिला मंत्री प्रभात कुमार एवं बाल मुकुंद मिश्रा, महासंघ के महिला उपसमिति से रेखा कुमारी, पूजा भारती, प्रेमा कुमारी, विभूतिपुर से रंजू कुमारी, पशुपालन से लड्डू दास, पीडब्ल्यूडी से दिनेश झा थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version