Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में सहेली संग घर से कॉलेज को निकली छात्रा लापता हो गयी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पीड़ित पिता ने कहा है कि उसकी पुत्री पढ़ने के लिए जनता विद्यालय सिंघिया बुजुर्ग गई थी. उसके साथ उसकी सहेली भी थी. रास्ते में ही उसकी पुत्री ने अपनी सहेली से कहा कि तुम सिंघिया घाट बाजार में रुको और मैं कॉलेज से आ रही हूं. इसके बाद जब मेरी पुत्री वापस नहीं आई तो उसकी सहेली साइकिल घर पहुंचा दी. इसके बाद पूछने पर उसने जानकारी दी. इसके बाद पुत्री का मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया. अपर थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार ने कहा है कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें