Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड की मालती पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को पंचायत के बिहार मैट्रिक बोर्ड एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र व छात्राओं को कॉपी, कलम, बैग सहित अन्य उपहारों से सम्मानित किया. प्रो रामसज्जन सिन्हा, रामवरण सिंह, मो. मुख्तार आदि प्रमुख समाजसेवियों की मौजूदगी में छात्रों को हौसला बढ़ाते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी अनुशासित और विकसित समाज का मुख्य आधार शिक्षा का स्तर ही है. अगर हम अपने समाज को विकसित बनाना चाहते हैं तो बच्चों की शिक्षा दिलाने में तनमन से लगना पड़ेगा. वक्ताओं ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि आगे की पढ़ाई भी इसी जोश-खरोश से करें ताकि पंचायत का नाम रोशन हो और सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं आर्थिक उत्थान को गति मिल सकें. लोगों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर राजद पंचायत अध्यक्ष उमेश राम, सीपीएम शाखा सचिव राम कुमार सिंह, वार्ड सचिव सतीश कुमार शर्मा, अविनाश कुमार, अभिषेक कुमार, आयुशी कुमारी, मौसम कुमारी, कोमल कुमारी, आभाष कुमार, मुस्कान कुमारी, सोफिया प्रवीण, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें