samastipur : इंटर में छात्रों को व्यावसायिक कोर्स पढ़ना होगा अनिवार्य

शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 1993 से बिहार भर के 91 विद्यालयों में वोकेशनल कोर्सेज की शुरुआत की गयी थी.

By RANJEET THAKUR | May 11, 2025 10:06 PM
an image

समस्तीपुर. सरकार व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है. साथ ही तरह तरह की कौशल विकास की शिक्षा दे कर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल करने के साथ ही रोजगार पाने के काबिल हो सकें. यही वजह है कि इन दिनों सरकार के स्तर पर छात्रों को हाई स्कूल स्तर से ही हुनरमंद बनाने की कवायद चल रही है. लेकिन जिले में पहले से ही 2 हाई स्कूलों में इंटर स्तरीय 3-3 ट्रेड की शिक्षा की व्यवस्था है. लेकिन पिछले 4 सालों में दो स्कूलों के दो ट्रेडों को छोड़कर अन्य में नामांकन तक नहीं हुआ.

शिक्षक सिद्धार्थ शंकर बतातें है कि इंटर स्तरीय वोकेशनल कोर्स करा रहे 91 में से 77 विद्यालयों में लैब की सुविधा तक नहीं है. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार बोर्ड परीक्षा से पूर्व होने वाले प्रैक्टिकल परीक्षाओं की क्या स्थिति होगी. शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 1993 से बिहार भर के 91 विद्यालयों में वोकेशनल कोर्सेज की शुरुआत की गयी थी. वोकेशनल कोर्स के रूप में कुल 24 ट्रेडों में पढ़ाई करायी जा रही है.

मुश्किल से कुछेक कोर्स में 3-10 छात्र छात्राएं करते हैं आवेदन

युवाओं को नामांकन के लिए बीएसईबी के ओएफएसएस ऑनलाइन पोर्टल पर वोकेशनल कोर्स तो सूचीबद्ध किया गया है. इसके बावजूद मुश्किल से कुछेक कोर्स में 3-10 छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं. इस संबंध में पूछने पर पर कोई भी जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं करते कि छात्रों की उदासीनता के कारण नामांकन की बेहद कम देखने को मिल रही है. सही से छात्रों के बीच प्रचार-प्रसार की जरूरत है. आधारभूत संरचना की भी कमी है. जब तक मुख्यालय से इसके लिए कुछ नहीं किया जाता है तब तक जिला स्तर पर कुछ नहीं किया जा सकता. सेवानिवृत्त एचएम भुपनेश्वर राम ने कहा कि सरकार रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा के लिए कक्षा आठवीं से ही वोकेशनल कोर्स शुरू कर युवाओं को कौशल संपन्न बनाने की तैयारी में है. वहीं विद्यार्थी और स्कूल प्रशासन के जागरुकता के अभाव के कारण पहले से चल इंटरस्तरीय वोकेशनल कोर्स बंद होने के कगार पर पहुंच गये हैं. मैट्रिक पास छात्रों का नामांकन व्यवसायिक कोर्स के लिए होता है. इसकी मान्यता इंटरस्तरीय है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर की परीक्षा के साथ ही वोकेशनल कोर्स के छात्रों की परीक्षा आयोजित करती है. व्यवसायिक शिक्षा में छात्रों को कब, कहां और कैसे नामांकन मिलेगा बहुत ही कम लोगों को पता होता है. इसके लिए न विभाग कोई पहल करता है और न ही विद्यालय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version