Samastipur News:हसनपुर : चीनी मिल प्रक्षेत्र के गन्ना खेतों के हुए सर्वे कार्य का ईख पदाधिकारी शिवांगी पांडेय ने क्रास चेकिंग की. उन्होंने सिमराहा, मालपुर, बथौलआदि गांवों में गन्ना के खेतों का जायजा लिया. चीनी मिल कर्मचारियों ने गन्ने के खेतों की पैमाइश करने के बाद किसान शंभू महतो, जीवछ महतो, कारी महतो, नरेश दास, संजीत कुमार, विनय यादव, रामसागर महतो, लालो महतो के खेतों की जांच की. ईख पदाधिकारी ने किसानों को गन्ने की खेती करने की सलाह दी. मौके पर सुरेंद्र पाल सिंह, रामाशंकर प्रसाद, एमए खान, हरेराम प्रसाद, विपिन राय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें