Samastipur News:गन्ना में नयी तकनीक अपनाकर किसान बनेंगे समृद्ध

गन्ना फसल की अधिक उपज को लेकर किसानों को नयी तकनीक की जानकारी दी गयी. इस क्रम में गन्ना रोपाई से कटाई तक की विधि कृषक गोष्ठी के माध्यम से बतायी गयी.

By PREM KUMAR | April 1, 2025 10:32 PM
feature

Samastipur News:

हसनपुर : गन्ना फसल की अधिक उपज को लेकर किसानों को नयी तकनीक की जानकारी दी गयी. इस क्रम में गन्ना रोपाई से कटाई तक की विधि कृषक गोष्ठी के माध्यम से बतायी गयी. गोष्ठी को संबोधित करते हुए चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष आरके तिवारी ने कहा कि गन्ना फसल अन्य फसलों से लाभकारी है. इसमें अधिक मेहनत व नई तकनीक अपनाने से उपज में वृद्धि होगी. इससे किसान काफी समृद्ध होंगे. उन्होंने बताया कि अन्य फसलों में फसल कटाई शुरू होते ही फसलों के दाम में गिरावट आ जाती है. जबकि गन्ना फसल में ऐसी बातें नहीं होती है. किसानों को अन्य फसल कटाई के बाद अच्छी कीमत लेने के लिए उसको भंडारण करना पड़ता है. जबकि गन्ना फसल की कटाई के बाद सीधे कारखाने में आपूर्ति कर दी जाती है.

गन्ना बीज चयन, रोपाई की तकनीक व फसल प्रबंधन को लेकर जरूरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version