Samastipur : सीटीएस के तहत होगी स्वतंत्रता सेनानी व पवन की साफ-सफाई

350 से अधिक ट्रेनों में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और पवन एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है.

By DIGVIJAY SINGH | June 17, 2025 6:03 PM
an image

समस्तीपुर . रेलवे ने क्लीन ट्रेन योजना की शुरुआत की है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश भर के 350 से अधिक ट्रेनों में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और पवन एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है. दोनों ट्रेनों की साफ-सफाई इस स्कीम के तहत वाराणसी स्टेशन पर होगी. पूर्व मध्य रेलवे में सीटीएस योजना के तहत पाटलिपुत्र और पटना स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए चयनित किया गया है. करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेन इस योजना में शामिल किया गया है. जिसका साफ-सफाई इन दोनों स्टेशनों पर किया जायेगा. ट्रेन को स्वच्छ रखने के लिए क्लीन ट्रेन स्टेशन सीटीएस योजना लागू कर दी है. इसके तहत प्लेटफार्म पर तैनात सफाई कर्मचारी महज 10 मिनट में पूरी ट्रेन के कोच और टॉयलेट साफ कर देंगे. रेलवे ने पहले चरण में 350 से अधिक ट्रेन में सीटीएस की शुरुआत की है. वर्तमान व्यवस्था के तहत ट्रेन के कोच, गलियारे, टॉयलेट, वॉश बेसिन आदि की सफाई में काफी वक्त लगता है. अभी ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सेवा ओबीएचएस के तहत ट्रेन में सफाई की जाती है, लेकिन इस सेवा को लेकर बढ़ती शिकायतों व ट्रेन की कम समय में प्रभावी सफाई ट्रेन में सीटीएस की शुरुआत की जा रही है. सीटीएस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इसमें सफाईकर्मी ट्रेन के बजाय प्लेटफार्म पर तैनात होंगे. टॉयलेट साफ करने के लिए उनको बैटरी चालित पोर्टेबल हाई प्रेशर मैकेनाइज्ड जेट क्लीनिंग मशीनों मुहैया कराई जायेगी. इसके अलावा बैटरी चालित पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर सहित सफाई के नये आधुनिक मशीनें भी होगी. प्रत्येक कोच के लिए प्लेटफार्म पर दो सफाईकर्मी तैनात होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version