Samastipur news:अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में प्रतिभा को मिला सम्मान

प्रखंड के जगतारणी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खम्हार में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विधायक अजय कुमार ने की.

By PREM KUMAR | April 19, 2025 10:59 PM
an image

Samastipur news:विभूतिपुर : प्रखंड के जगतारणी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खम्हार में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विधायक अजय कुमार ने की. संचालन सुरेश कुमार ने किया. एचएम अरुण कुमार ठाकुर, माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य निलय कुमार, रामदेव राय, मनोज कुमार साह आदि थे. संबोधित करते हुए विधायक ने बच्चों से लगनशीलता के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करने की अपील की. प्रतिभा के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का आह्वान किया. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों से नियमित विद्यालय आने एवं अध्ययन के समय का सदुपयोग करने काे कहा. शिक्षक रामदेव राय ने विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व दानदाता सदस्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दिवंगत हरिश्चंद्र चौधरी के शिक्षा के क्षेत्र में बताये रास्ते पर चलने पर जोर दिया. मौके पर विभिन्न कक्षाओं में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक एवं डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने पुरस्कृत किया. आईएसईआर पुणे एवं आरआईई भुवनेश्वर से प्रशिक्षण प्राप्त नवाचारी शिक्षा के लिए गणित शिक्षक सुरेश कुमार को डीपीओ ने सम्मानित किया. विधायक ने डीपीओ को स्व. हरिश्चन्द्र चौधरी लिखित पुस्तक एवं शाॅल भेंट किया. मौके पर अरविन्द कुमार दास, रामउदित सिंह, भोला चौधरी, भोला राम, मिथिलेश चौधरी, विंदेश्वरी चौधरी, संजय पासवान, दिलीप चौधरी, कमलेश इस्सर आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version