Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा विभाग द्वारा बीते रविवार को दूरी के आधार पर शिक्षक को किये गये स्थानांतरण में जिला में कार्यरत दर्जनों शिक्षकों का नाम नहीं होने से उनमें मायूसी दिखाई देने लगी हैं. ऐसे शिक्षक रविवार को दिन भर ई-शिक्षाकोष पर अपना नाम खोजते रहे. ज्ञात हो कि विभाग ने रविवार को दूरी के आधार महिला और पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण की नयी सूची जारी की. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों का स्थानान्तरण किया गया है. रोसड़ा शहर स्थित बीबीएन उच्च विद्यालय में 8 शिक्षक स्थानांतरण लेकर आये हैं. वहीं उच्च विद्यालय रुपौली सहित जिला के दर्जनों विद्यालय में शिक्षक का स्थानांतरण किया गया है. वहीं अन्य जिला से आकर यहां काम कर रहे शिक्षकों को निराशा हाथ लगी है. उच्च विद्यालय रुपौली में पटना की शिक्षिका जया कुमारी, वीरेंद्र तिवारी, नवादा के शिक्षक देवेंद्र कुमार, बेगूसराय के शिक्षक निवास कुमार को अत्यधिक दूरी रहने के बावजूद स्थानांतरण का लाभ नहीं मिला, जिससे उनमें मायूसी है. शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय में कार्यरत पटना जिला के सुधीर कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों का अभी तक स्थानान्तरण नहीं होने से विभगीय पहल पर प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं. इधर, विभाग द्वारा म्यूच्यूअल ट्रांसफर में जोड़ीदार नहीं मिलने से शिक्षक बेचैन है. ऐसे शिक्षक दिन भर शिक्षकों के व्हाट्स एप ग्रुप पर अपना-अपना बॉयोडाटा देकर जोड़ी बनाने में लगे रहते हैं. जिला के अंदर भी सिंघिया में पदस्थापित महिला शिक्षिका रीचा सिन्हा, पटोरी में कार्यरत कमल नारायण कमलेश, उपेंद्र कुमार, वारिसनगर में कार्यरत अमरजीत कुमार यादव भी अपने स्थानान्तरण को लेकर परेशान हैं. शिक्षकों का कहना है कि म्यूच्यूअल में विषयगत नियमित से नियमित, विद्यालय अध्यापक से विद्यालय अध्यापक और विशिष्ट से विशिष्ट की शर्त्त होने से शिक्षकों को म्यूच्यूअल स्थानान्तरण में साथी नहीं बन पा रहे हैं. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमण्डल उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने म्यूच्यूअल स्थानांतरण में विषयगत नियमित से नियमित, विद्यालय अध्यापक से विद्यालय अध्यापक और विशिष्ट से विशिष्ट की कठिन शर्त्त हटाने की सरकार से मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें