Samastipur News:समस्तीपुर: शिक्षा विभाग द्वारा बीते सोमवार को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एचएम अभ्यर्थियों के जिला आवंटन से जिला के शिक्षकों को परेशानी हो रही है. इस जिला में कार्यरत शिक्षकों में दर्जनों एचएम अभ्यर्थियों को दूसरे जिला व प्रमण्डल बदर कर दिया गया है. इससे उन्हें निराशा हाथ लगी है. एससी कैटेगिरी में पास शिक्षक को किशनगंज भेज दिया गया है. वहीं दर्जनों महिला को पूर्णिया और कटिहार भेज दिया गया है. शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने विकल्प की मांग की थी. विकल्प का जिला देने की बजाय अत्यधिक दूर का प्रमण्डल व जिला दे दिया गया है. विभाग ने सहूलियत के लिए विकल्प लिया था जब सहूलियत ही नहीं मिले तो ऐसे विकल्प लेने का क्या औचित्य है. ज्ञात हो कि जिला में 280 एचएम का आवंटन हुआ है.जिसमे करीब चालीस प्रतिशत से ऊपर दूसरे व अन्य प्रमण्डल के शिक्षकों का आवंटन हुआ है. शिक्षकों के व्हाट्सअप ग्रुप पर चल रहे संवादों के अनुसार आरा, बक्सर,जमुई, भोजपुर सहित अन्य जिलों के दर्जनों शिक्षकों को समस्तीपुर आवंटन किया गया है जबकि इन शिक्षकों का विकल्प ना तो दरभंगा प्रमण्डल था और न ही जिला. इस जिला से बाहर जाने को लेकर शिक्षक तो परेशान है हीं वहीं अन्य जिला से यहां आने को लेकर भी शिक्षक परेशान है. जानकारों की माने तो एचएम का पद प्रमंडलीय संवर्ग का है. विज्ञापन में जिला का आवंटन का उल्लेख ही नहीं है और न ही जिला स्तर पर आरक्षण रोस्टर प्रावधानित है. ऐसे में विभाग ने बिना स्वरूप स्पष्ट किये जिला का आवंटन में शिक्षकों को जिला/प्रमण्डल बदर करना कहीं से न्यायोचित नहीं है. जब विज्ञापन और नियमावली में जिला आवंटन का प्रावधान नहीं था प्रमण्डल में जिला की बाध्यता हटाकर पांच प्रखंड का विकल्प ले लेना चाहिये. इधर, करीब एक दर्जन से ऊपर शिक्षक विभाग द्वारा मेधा को दरकिनार कर जिला आवंटन करने के विरुद्ध न्यायालय जाने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें