Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : शिक्षक सिर्फ पाठ नहीं, बल्कि निजी आदतों से भी छात्रों को प्रभावित करें. बच्चों के भीतर नैसर्गिक योग्यता के विस्तार व दिशा निर्धारण में शिक्षक महती भूमिका निभाएं. अनुकूल शिक्षा को सभी वर्गों के बच्चों को सहजता से उपलब्ध कराया जायें. वहीं बच्चों को वस्तुनिष्ठ ज्ञान की अपेक्षा विस्तृत ज्ञान देखकर उनमें जिज्ञासा भी पैदा की जाये. यह बातें गुरुवार को बीआरसी के सभागार में प्रखंड के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने कही. संचालन लेखपाल अवधेश कुमार सिंह ने किया. इस दौरान यू-डाइस प्लस एवं ई-शिक्षा कोष पर बच्चों की एंट्री, इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत विद्यालयों का पंजीयन, शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी, समर कैंप के संचालन संबंधित जुड़े सवालों,विद्यालय और संकुल स्तरीय आय-व्यय की जानकारी, पुस्तक वितरण की रिपोर्ट और एफएलएन किट वितरण को ई-शिक्षा कोष पर दर्ज करने जैसे मुद्दों की जानकारी दी गई. इस दौरान कार्य में कोताही बरतने पर कार्रवाई करने की बात कही गई. इस मौके पर एचएम मुस्तकुह जमा खान, दयानंद कुमार भगत, नसीरुद्दीन,कबीरउद्दीन, ब्रजभूषण, अजय प्रकाश, रघुनाथ राय, अमरनाथ राम, एजाज अख्तर अंसारी, यशवंत कुमार, उपेंद्र राय, संजीत ठाकुर, रेणु कुमारी, नीतू कुमारी, इंदिरा कुमारी, सुचित्र रेखा राय, नीलम देवी, मंजू देवी, ललिता कुमारी, मनोज कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर सुमिरन कुमारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें