समस्तीपुर. गर्मी बढ़ रही है, उसी अंदाज में भूमिगत जलस्तर नीचे जा रहा है. जिन इलाकों में कभी कुएं और हैंडपंप से पलभर में पानी मिल जाते थे, वहां अब कड़ी मेहनत के बाद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि हैंडपंप हॉफ रहे हैं और पानी पहुंच से दूर है. शहरी क्षेत्र में अधिकांश घरों में जल योजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है. कई स्थानों पर पर नल-जल के पाइप लिकेज होन या तकनीकी खामियों की वजह से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है. इसमें तत्काल सुधार के लिए निगम प्रशासन की ओर से पहल करते हुए सभी वार्डों में नल-जल योजना के पानी आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए छह सदस्यीय एक टीम गठित की गयी है. इसमें सहायक अभियंता भानू रितेश सिंह, कनीय अभियंता रुपक कुमार सहित चार एमटीएस कर्मी शामिल हैं. निगम प्रशासन के द्वारा टीम को अनुरक्षण के लिए शिकायत प्राप्त होने पर माइनर वर्क 48 घंटा के अंतराल में चयनित एजेंसियों के द्वारा सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं मेजर वर्क के लिए त्वरित कार्रवाई के लिए प्राक्कलन तैयार की जायेगी. इसके अलावे जिन क्षेत्रों में नल जल की उपलब्धता नहीं है या भूमिगत जलस्तर नीचे जाने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. वहां टंकी का पानी एवं अन्य व्यवस्था ससमय उपलब्ध कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें