कल्याणपुर : थाना क्षेत्र की मधुरापुर टारा पंचायत के वार्ड 14 रमौली गांव निवासी रामदेव महतो के पुत्र मोहन महतो (38) व चार वर्षीय पुत्र अमन कुमार का शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. कल्याणपुर- पूसा पथ को रमौली पास जाम कर दिया. आक्रोश प्रकट करने लगे. जानकारी के अनुसार दरभंगा मेडिकल कॉलेज से पिता-पुत्र का पोस्टमार्टम के बाद दरभंगा जिले के विशनपुर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. जहां से बुधवार को शव गांव पहुंचा. पिता व चार वर्षीय पुत्र के शव को देखकर परिजनों के साथ गांव के लोगों के भी आंसू बहने लगे. लोग इस घटना से काफी मर्मामत थे. वहीं, काफी संख्या में लोग आक्रोशित भी थे.
संबंधित खबर
और खबरें