Samastipur News:लगुनियां पीएसएस में तकनीकी खराबी से शहर में घंटों गुल रही बिजली

तेज हवा और बारिश होने के कारण पूरे शहर में सुबह से कई घंटे तक विभिन्न फीडर की बिजली आपूर्ति ठप रही.

By Ankur kumar | July 25, 2025 6:10 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : तेज हवा और बारिश होने के कारण पूरे शहर में सुबह से कई घंटे तक विभिन्न फीडर की बिजली आपूर्ति ठप रही. बारिश थमने के बाद फाल्ट ढूंढ़ने में मानव बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शहरी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जो 33 केवीए व 11 केवीए तार लाए गए है वे विभिन्न क्षेत्र में एक दूसरे से क्रासिंग करते हैं जिस वजह से भी फाल्ट दुरुस्त करने के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई. दोपहर के बाद धीरे-धीरे फाल्ट दुरुस्त कर बिजली सप्लाई देने की प्रक्रिया शुरू हुई. रेलवे ने लगुनिया॔ पावर हाउस का 33 केवीए कट कर आपूर्ति बहाल की. इधर, लगुनियां पीएसएस बंद होने के कारण टाउन वन सहित अन्य फीडर की बिजली सप्लाई प्रभावित रही. हालांकि ई-पावर हाउस व मोहनपुर पावर हाउस से जोड़ कर रोटेशन के आधार पर बिजली सप्लाई की गई. रोटेशन पर बिजली सप्लाई जाते ही टाउन टू व ताजपुर रोड फीडर नम्बर छह में बिजली आने जाने का खेल शुरू हो गया. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया. उपभोक्ताओं का कहना था कि 33 केवीए फाल्ट के दौरान बिजली कंपनी द्वारा बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था हवा हवाई साबित हो रही है. जानकारी के मुताबिक पांच एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर का सीटी ब्लास्ट होने व पैनल में पानी के कारण मॉइस्चर लगने के कारण लगुनियां पावर सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई बंद हो गई है. इससे जुडे विभिन्न फीडर को ई पावर हाउस व मोहनपुर पावर हाउस से जोड़ कर रोटेशन पर बिजली सप्लाई किसी प्रकार से सुनिश्चित की जा रही है. शहर के लोगों को आज तक यह बात समझ में नहीं आयी की बारिश, हवा और बिजली के बीच ऐसा कौन सा संबंध है कि बारिश आने के साथ ही शहर की बिजली गुल हो जाती है. पहले यह समस्या ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा थी. अब शहरी क्षेत्रों में भी इस समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है. लोगों का कहना है कि शहर में बिजली बंद होना आम बात हो गई है. गर्मी पूर्व विद्युत कंपनी द्वारा किस तरह का मेंटेनेंस कराया जाता है कि बरसात शुरू होते ही बिजली की आंखमिचौली की समस्या शुरू हो जाती है. इधर, बारिश से तापमान नीचे गिर. लेकिन बिजली गुल हो जाने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से पेयजल की समस्या उत्पन्न है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version