Samastipur News:समस्तीपुर: शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित हनुमान मंडल कमेटी की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को गाजे बाजे के साथ शहर में भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष हाथों में हनुमत निशान ध्वज के साथ झूमते नजर आए. श्रद्धालुओं ने पैदल शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया. सुबह मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी परिसर से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई. शोभा यात्रा में आगे सुसज्जित वाहन पर मेंहदीपुर वाले बालाजी की दिव्य प्रतिमा विराजमान थी. उसके पीछे रथ पर सवार बाल हनुमान के स्वरुप में बाल कलाकार. उसके पीछे हाथों में हनुमत निशान ध्वज के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष कतारबद्ध पैदल यात्रा में शामिल थे. शोभा यात्रा में गाजे बाजे व गीत संगीत पर धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. रामभक्त हनुमान के विभिन्न स्वरुप में कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे.
संबंधित खबर
और खबरें