समस्तीपुर : नवरात्रि मेला पर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का पांच मिनट का अस्थायी ठहराव मैहर स्टेशन पर दिया है. वलसाड से 29 मार्च से 5 अप्रैल तक खुलने वाली 19051 वलसाड- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुंच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. मुजफ्फरपुर से 31 मार्च से 7 अप्रैल तक खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगा. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मार्च से 7 अप्रैल तक खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुंच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. रक्सौल से 29 मार्च से 5 अप्रैल तक खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.25 बजे पहुंच कर 11.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें