Railway news from Samastipur:मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

समस्तीपुर मंडल के मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर चैती नवरात्रि के अवसर पर 2 अप्रैल से 1 मई तक 1 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा गया है.

By PREM KUMAR | April 2, 2025 10:13 PM
feature

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दरभंगा और हरनगर के मध्य चलने वाली दो जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन 75291/75280 एवं 75293/75294 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर का समस्तीपुर मंडल के मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर चैती नवरात्रि के अवसर पर 2 अप्रैल से 1 मई तक 1 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा गया है. 75280 हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर 5.40 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी. 05.41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 75291 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर 09.59 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी. 10.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 75294 हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर 15.24 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी. 15.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 75293 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर 17.36 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी. 17.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. सहरसा से नई दिल्ली को स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार समस्तीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन के लिए सहरसा से नई दिल्ली आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 1 से 9 अप्रैल तक गुरुवार एवं शनिवार को छोड़ कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जायेगी. 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 3 से 11 अप्रैल तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़ कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version