Matriculation Exam 2025 :टाॅपर की सूची में समस्तीपुर के दस मेधावी बच्चों ने बनायी जगह
बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में 78.41 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पायी है.
By PREM KUMAR | March 29, 2025 11:26 PM
समस्तीपुर : बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में 78.41 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पायी है. टॉप टेन में 123 बच्चे शामिल हैं. जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के 10 बच्चे सम्मिलित हैं. इसमें 8 छात्र और 2 छात्राएं शामिल हैं. बताते चले कि मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इस वर्ष 78, 603 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे. इसमें 36242 छात्र व 42361 छात्राएं पंजीकृत थे. इसमें से करीब तीन फीसदी बच्चे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे. बिहार बोर्ड से मिल आंकड़ों पर गौर करें, तो मैट्रिक की परीक्षा के परिणाम में पिछले दो वर्षों में सुधार देखने को मिला है. साल 2023 में 74.34 फीसदी छात्र सफल हुए थे, जबकि 2024 में यह प्रतिशत बढ़कर 75.81 फीसदी हो गया. यह दर्शाता है कि बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ऐसे छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का अवसर देता है, जिससे वे अपने फेल हुए विषयों में दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं.
वेरिफिकेशन के दौरान पूछे गये थे टाॅपर साक्षी से 20 सवाल
प्रभात खबर से बातचीत में टाॅपर छात्रा साक्षी कुमार ने कहा कि टॉपर बनकर बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं पहले स्थान पर आयी हूं. मेरी सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का काफी योगदान रहा. स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन के कारण मैं टॉपर बन पाई. अभी तो यह पहला पड़ाव है. इंटर में और अच्छा करना है. कितने घंटे पढ़ाई करने के सवाल पर साक्षी ने कहा कि मैं समय देखकर नहीं पढ़ती थी. जब मन करता था, मैं पढ़ाई करती थी. सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया था. टॉपर्स वेरिफिकेशन के लिए जब साक्षी कुमारी बिहार बोर्ड कार्यालय आयी थीं, तब साक्षी से हर विषयों के सवाल पूछे गये थे. इसमें गणित के सवाल, फॉर्मूला पूछे गये थे. विज्ञान में किरण पुंज और परागण के बारे में सवाल पूछे गये थे. सामाजिक विज्ञान में वन हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है? और सकल घरेलू उत्पाद क्या है? यह प्रश्न पूछे गये थे. संस्कृत में तो हर चैप्टर के सारांश पूछे गये थे. हिन्दी में व्याकरण व पत्र लेखन से संबंधित सवाल किये गये थे. अंग्रेजी में कई चैप्टर से अलग-अलग सवाल पूछे गये थे. कुल बीस सवाल पूछे गये थे.
मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स को मिलेगी दोगुनी राशि
पिछले साल यानी 2024 में मैट्रिक टॉपर्स को जो पुरस्कार राशि दी जाती थी, इस बार उस राशि में दोगुनी वृद्धि की गई है. इस वर्ष 10वीं बोर्ड के टॉपर्स को बढ़ी हुई राशि मिलेगी. प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र को अब दो लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो पिछले साल 75,000 रुपये थी. तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को एक लाख रुपये मिलेंगे, जबकि चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही सभी टॉपर्स को एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी प्रदान किया जायेगा.
राज्यस्तरीय टाॅपर की सूची में शामिल जिले के बच्चों के नाम
1. साक्षी कुमारी, जेपीएन हाई स्कूल नरहन-489 अंक2. प्रणव कुमार, जेपीएन हाई स्कूल नरहन-486अंक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .