Samastipur News:कमरे के अंदर फंदे में झूलता मिला महिला का शव, खुदकुशी

मुफस्सिल थानाक्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 39 स्थित एक किराए के मकान में कमरे के अंदर फंदे में झूलता एक महिला का शव बरामद हुआ.

By PREM KUMAR | March 12, 2025 11:18 PM
an image

समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 39 स्थित एक किराए के मकान में कमरे के अंदर फंदे में झूलता एक महिला का शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के रैनी अब्दुलपुर निवासी कृष्ण कुमार झा के 25 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी के रूप में बताई गई है. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया. पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के रैनी अब्दुलपुर निवासी कृष्ण कुमार झा के 25 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी पिछले दो साल से अपने माता-पिता और भाई बहन के साथ मोहनपुर स्थित एक किराए के मकान में रहती थी. इसमें उसके परिवार के कुल छह सदस्य थे. मृतका के माता-पिता, छोटा भाई प्रियांशु, बिट्टू, गोलू और छोटी बहन सोनाली. परिजनों ने बताया कि बुधवार को घटना के वक्त परिवार के पांच लोग घर में थे. मृतका के मां किसी काम के सिलसिले में बाहर निकली थी. पिता ने बताया कि हर दिन के तरह मंगलवार रात बबली अपने भाई बहन के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चली गई. सुबह करीब छह बजे उठकर कमरे का दरवाजा खोला और दैनिक नित्य क्रिया से निवृत होकर फिर कमरे में सोने चली गई. उसने छोटी बहन को कहा कि उसे नींद आ रही है. बबली की छोटी बहन सोनाली चाय बनाने किचन में चली गई. वहां उसके पिता कृष्ण कुमार झा बच्चों के लिए भोजन बना रहे थे. बबली का छोटा भाई प्रियांशु एक किराना दुकान में मजदूरी करता है. उसे काम पर निकलना था. करीब आधा घंटा बाद सोनाली किचेन से चाय बनाकर बबली को देने गई तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पहले उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया फिर आवाज लगाई. लेकिन, दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. उसने अपने पिता और भाई को बताया. परिजनों को शंका हुई. प्रियांशु ने खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो माजरा समझ गया. कमरे के अंदर बबली का शव पंखे में फंदे से झूल रहा था. परिजनों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

शादी के चार साल बाद ही पति की हो गई थी मौत,ससुराल में कथित प्रताड़ित होने के बाद माता-पिता के साथ रहती थी बबली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version