Matriculation Annual Exam 2025:वंचित परीक्षार्थियों को मौका, चार से भरे जायेंगे ऑनलाइन फॉर्म

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित परीक्षार्थियों को बोर्ड ने एक और मौका दिया है. इसके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा.

By PREM KUMAR | April 1, 2025 10:55 PM
feature

Matriculation Annual Exam 2025: समस्तीपुर : मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित परीक्षार्थियों को बोर्ड ने एक और मौका दिया है. इसके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा. कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया चार अप्रैल से शुरू हो जायेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करना होगा. चार से 12 अप्रैल तक परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को secondary.biharboard online.com पर आवेदन करना होगा. मैट्रिक के विशेष परीक्षा में नियमित कोटि के वे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन किसी कारणवश मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. मुख्य परीक्षा में शामिल वैसे परीक्षार्थी जो दो विषयों में फेल हो गये वह कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. सभी कोटि के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि 31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब नहीं हो और वे इसी सत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नामांकन ले सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version