Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब 10 दिन पहले लापता हुई लड़की ने कोर्ट में अजीबोगरीब बयान देकर सबको सकते में ला दिया. बताया जाता है कि युवती ने प्रेम प्रसंग से साफ इनकार करते हुए बताया कि वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां चली गई थी. जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया है. कोर्ट के आदेश पर उसे माता-पिता को सौंप दिया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि करीब दस दिन पहले एक युवती के लापता होने की रपट उसके पिता के द्वारा लिखाई गई थी. प्रेम- प्रसंग में प्रेमी युगल घर से निकले थे. काफी खोजबीन के बाद उसे पुलिस ने बरामद कर लिया था. लड़का के बारे में अभी तक सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि दोनों शादी की मंशा से ही घर से निकले थे. लोगों का कहना है कि दोनों की बिरादरी अलग होने की वजह से परिजनों के द्वारा उसपर दबाव बनाया गया और युवती ने कोर्ट में बयान देते हुए अपने परिजन के साथ रहने की इच्छा जताई. जिसे कोर्ट ने अनुमति दे दी है.
संबंधित खबर
और खबरें