Samastipur News:समस्तीपुर: स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ निगम शाखा की बैठक नगर भवन परिसर में सोमवार को हुई. इसमें आगामी 9 जुलाई को राज्य व्यापी आम हड़ताल सफल बनाने पर विमर्श किया. स्थानीय निकाय महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार राम ने बताया कि ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आगामी 9 जुलाई को मजदूरों के देशव्यापी आम हड़ताल की तैयारी है. स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के ओर से इस आंदोलन का समर्थन किया गया है. नगर निगम के कर्मी और दैनिक सफाई कर्मी भी आंदोलन में हिस्सा लेंगे. जीवछ पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के हक अधिकार का दमन कर रही है. मजदूरों के हक में 44 तरह के कानून को समाप्त किया फिर 4 श्रम कोड लागू करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावे ठेका, संविदा और आउटसोर्सिंग को निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में लागू कर दिया गया. इसके कारण मजदूरों का शोषण किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें