Samastipur News:ट्रेंड यूनियन के आह्वान पर स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने किया राज्यव्यापी आंदोलन का समर्थन

स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ निगम शाखा की बैठक नगर भवन परिसर में सोमवार को हुई.

By ABHAY KUMAR | July 7, 2025 5:48 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर: स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ निगम शाखा की बैठक नगर भवन परिसर में सोमवार को हुई. इसमें आगामी 9 जुलाई को राज्य व्यापी आम हड़ताल सफल बनाने पर विमर्श किया. स्थानीय निकाय महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार राम ने बताया कि ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आगामी 9 जुलाई को मजदूरों के देशव्यापी आम हड़ताल की तैयारी है. स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के ओर से इस आंदोलन का समर्थन किया गया है. नगर निगम के कर्मी और दैनिक सफाई कर्मी भी आंदोलन में हिस्सा लेंगे. जीवछ पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के हक अधिकार का दमन कर रही है. मजदूरों के हक में 44 तरह के कानून को समाप्त किया फिर 4 श्रम कोड लागू करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावे ठेका, संविदा और आउटसोर्सिंग को निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में लागू कर दिया गया. इसके कारण मजदूरों का शोषण किया जा रहा है.

– आगामी 9 जुलाई को ट्रेंड यूनियन के आह्वान पर आंदोलन को सफल बनाने पर विमर्श

संगठन सचिव परवेज आलम ने कहा कि नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मी और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समान काम के समान वेतन लागू करने, 26 हजार रुपये मासिक वेतन करने, नगर निगम कर्मचारियों के अंतर वेतन भुगतान करने , अवकाश प्राप्त कर्मियों को पेंशन भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर आम हड़ताल का समर्थन किया जाएगा. मौके पर सहायक सचिव प्रमोद राय, मनोज कुमार, बिजली पासवान, दिलीप राम, मो हफीज, विपिन कुमार मिश्रा, चंदू राम, अनिल राम, चंदन कुमार, संजू देवी, मंजू देवी सहित दर्जनों की संख्या में निगम के सफाई कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version