RJD news from Samastipur:हसनपुर : प्रखंड के अग्रसेन भवन में राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के बैनर तले कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र साह ने की. संचालन पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने किया. संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता एकजुटता बनाकर वर्तमान सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें. केंद्र और राज्य सरकार घोषणाओं की सरकार है. धरातल पर कुछ नहीं किया जाता है. आमजन को ठगने का काम किया जाता है. उन्होंने बूथ स्तर तक के लोगों को पार्टी की मजबूती के लिए अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें