Samastipur news:मोरवा : हलई थाना की पुलिस ने एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हुई नवयुवती को बरामद करते हुए कोर्ट में बयान के लिए प्रस्तुत किया. जहां युवती ने अपने प्रेमी पति के साथ रहने की इच्छा जताई. जिसे कोर्ट ने इजाजत दे दी है. इस बाबत मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई अभिजीत कुमार सतीश ने बताया कि रायपुर की किरण कुमारी की शादी एक साल पहले शादी केशोनारायणपुर में हुई थी. कुछ दिन बाद ही वह अपने प्रेमी प्रशांत कुमार के साथ घर से निकल गई. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला तो युवती के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने करीब एक साल की कड़ी मेहनत के बाद सारंगपुर से उसे बरामद कर लिया. कोर्ट में उसे बयान के लिए प्रस्तुत किया गया. जहां उसे प्रेमी पति के साथ रहने की अनुमति मिल गई है.
संबंधित खबर
और खबरें