Samastipur News:अनशनकारियों की बिगड़ी तबीयत, रेल प्रशासन ने की बातचीत

अपनी मांगों को लेकर रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को भी अनशनकारी युवा अनशन पर डटे रहे.

By ABHAY KUMAR | July 6, 2025 5:39 PM
feature

Samastipur News: रोसड़ा : अपनी मांगों को लेकर रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को भी अनशनकारी युवा अनशन पर डटे रहे. जिनकी हालत नाजुक होती जा रही है. रेल प्रशासन की पहल पर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ सुनील कुमार ने अनशन स्थल पहुंच कर अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की. अनशन पर बैठे युवा मनीष पासवान, आकाश गाड़ा, आमिर आदिल एवं शिवराज यादव का ब्लड प्रेशर आदि जांच कर कहा कि इन लोगों को ओआरएस का घोल एवं ग्लूकोज लेने की अति आवश्यकता है. नहीं लेने पर इन्हें दिक्कतें हो सकती है. उन्होंने सभी अनशनकारियों को अस्पताल ले जाकर इलाज करने की आवश्यकता बताई. परंतु अनशनकारी अनशन स्थल छोड़ कर कहीं अन्यत्र जाने को तैयार नहीं हुए. डॉक्टर भी इन लोगों को बगैर इलाज किए छोड़ कर चले गये. शनिवार की रात अनशनकारियों से बातचीत के लिए रेल प्रशासन की ओर से अधिकारी पहुंचे. अनशनकारियों से ज्ञापन लेकर रेलवे बोर्ड तक पहुंचाने का आश्वासन देते रहे. परंतु अनशनकारी लिखित आश्वासन देने की बात पर डटे रहे. फिलहाल नतीजा सिफर रहा. अब तक कोई सकारात्मक नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है. युवाओं ने कहा कि जब तक ट्रेन के ठहराव एवं अन्य मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तब तक अनशन जारी रहेगा. मनीष पासवान ने कहा कि पूर्व में भी कई बार रेलवे प्रशासन को आवेदन और ज्ञापन दिया. परन्तु कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई. इस उपेक्षा से आक्रोशित होकर और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अनशन का कदम उठाना पड़ा. इधर, अनशन को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के निरीक्षक अविनाश करोसिया, अपराध और सूचना शाखा निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, हसनपुर ओपी इंचार्ज लाल बाबू राम, सहायक निरीक्षक संजीत कुमार अनशन पर बैठे युवाओं से बातचीत करने पहुंचे. उन्होंने युवाओं से इस आंदोलन के कारणों को विस्तार से जाना और उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना. युवाओं ने रेलवे इंस्पेक्टर को बताया कि अमृत भारत योजना के तहत रोसड़ा स्टेशन को विकसित करने की मांग की जा रही है. परंतु अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस समेत कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज रोसड़ा स्टेशन पर देने की मांग भी लंबे समय से लंबित है. यह संवाद आंदोलन को एक सकारात्मक दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है. युवा उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी आवाज जल्द ही ऊपर तक पहुंचेगी. उनकी जायज मांगें पूरी होगी. मौके पर अंकित पटेल, सिद्धार्थ सिंह, नौशाद अली अंसारी, रवि रंजन, मिश्रा बारूद, रवि शर्मा, विकेश कुशवाहा, प्रिंस शर्मा, नीतीश नायक, गौरव चौहान, मो. हसीम आजाद, मनीष कुशवाहा, करण चौहान, रणजीत चौहान, असद अली, नीतीश कुमार, प्रकाश पासवान, अभिषेक सिंह, राहुल कुमार, शुभम कुमार, डीके आर्यन, राज दास, कृष्णा दास, दीपक बरनवाल, संजीव कुशवाहा, गौरव शर्मा, मुकेश नायक आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version