Weather news from Samastipur:मार्च में सताने लगी गर्मी की धमक, विभागों को किया अलर्ट

मार्च से ही लोगों को गर्मी धमक सताने लगी है. मौसम के मिजाज को देखकर लोग चिंतित हैं कि इस बार कुछ अधिक गर्मी पड़ सकती है. तापमान को तेवर भी अभी से दिखने लगा है.

By PREM KUMAR | March 30, 2025 11:10 PM
an image

समस्तीपुर : मार्च से ही लोगों को गर्मी धमक सताने लगी है. मौसम के मिजाज को देखकर लोग चिंतित हैं कि इस बार कुछ अधिक गर्मी पड़ सकती है. तापमान को तेवर भी अभी से दिखने लगा है. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 2 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इधर 26 मार्च से अधिकतम तापमान 35 व 36 डिग्री सेल्सियस के पार ही रह रहा है. 26 मार्च को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं 27 मार्च को 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. 28 मार्च को 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा.29 मार्च को 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर भीषण गर्मी लू की संभावना को देखते हुये आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, श्रम संसाधन विभाग, उर्जा विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, परिवहन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग को अलर्ट मोड में रहने तथा भीषण गर्मी व लू से बचाव का उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. नगर विकास एवं आवास विभाग को शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर स्थानीय निकायों द्वारा प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. क्षेत्र के खराब चापाकलों की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराने को कहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक दो अप्रैल तक अधिकतम तापमान के 38 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version