Samastipur News:मंदिर में देवता की मूर्ति को किया खंडित, ग्रामीणों का भड़का आक्रोश
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार चौक स्थित एक मंदिर में शुक्रवार सुबह गांव के ही विशेष समुदाय के एक युवक ने दूसरे धर्म के आस्था के प्रतीक एक देवता की मूर्ति को पत्थर मार कर खंडित कर दिया.
By PREM KUMAR | March 28, 2025 11:29 PM
समस्तीपुर: कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार चौक स्थित एक मंदिर में शुक्रवार सुबह गांव के ही विशेष समुदाय के एक युवक ने दूसरे धर्म के आस्था के प्रतीक एक देवता की मूर्ति को पत्थर मार कर खंडित कर दिया. जिसके बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा. स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल से भाग रहे आरोपित युवक को दबोच लिया और उसे बंधक बना लिया. घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास सड़क जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी की. जिसके बाद घटनास्थल पर दो अलग-अलग समुदाय के लोगों में तनाव की स्थिति उत्पन्न गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का समाना करना पड़ा. घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एएसपी संजय पाण्डेय ने घंटों मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस आरोपित युवक को मुक्त कराकर कब्जे में लिया. इधर, घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आसपास के कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से घटना में संलिप्त आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की. सदर डीएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात है. उन्हाेंने बताया कि घटना को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. घटना में संलिप्त गिरफ्तार आरोपित डढिया बेलार गांव का ही बताया गया है.
शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
कर्पूरीग्राम पंचायत के डढिया बेलार गांव में शुक्रवार को आस्था के प्रतिक एक देवता की मूर्ति खंडित करने के बाद दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति को कम करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरु कर दी गई है. शुक्रवार को घटना के बाद एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह, एएसपी संजय पाण्डेय, सदर डीएसपी टू विजय महतो, साइबर डीएसपी आशीष राज, लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह, बीडीओ सुप्रभात कुमार और स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने अलग अलग स्थानीय दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधि, गणमान्य और ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक की. दोनों समुदाय के लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. इसके उपरांत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों के साथ इलाके में क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इधर, ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से आगामी 30 मार्च को खंडित मूर्ति के जगह नयी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने का निर्णय लिया है. मौके पर कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद समेत आसपास के कई पुलिस थानों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
आरोपित युवक की मां ने कहा बेटे का मानसिक संतुलन खराब, डॉक्टर से चल रहा इलाज
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढिया बेलार गांव में शुक्रवार सुबह एक विशेष समुदाय के युवक के द्वारा मंदिर में जाकर आस्था के प्रतिक एक देवता मूर्ति खंडित करने के बाद दो अलग अलग समुदाय में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. दो गुटों के बीच हुए तनाव के बीच पुलिस की सक्रियता से वहां माहौल को शांत किया. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के परिजनों से भी पूछताछ की. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित की मां ने बताया कि पिछले चार पांच साल से उसके बेटे का मानसिक संतुलन खराब है. चिकित्सक के परामर्श पर उसका इलाज चल रहा है. लेकिन, वह दवा नहीं खाता है. जिसके कारण पिछले चार पांच माह से मानसिक संतुलन ज्यादा खराब हो गया. वह विक्षिप्त की तरह व्यवहार करता है. बात बात पर परिवार के सदस्यों से मारपीट और झगड़ा करता है. परिवार के सभी लोग उसे नियंत्रण में रखने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं. लेकिन, वह नियंत्रण से बाहर है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
बोले डीएम
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार गांव में एक व्यक्ति के द्वारा मूर्ति खंडित करने का मामला संज्ञान में आया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घटना में संलिप्त आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है. मेडिकल बोर्ड गठित कर इसकी जांच की जाएगी. वर्तमान में स्थित शांतिपूर्ण है. पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर तैनात हैं. स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण व काबू में है. लोगों से अपील है कि अफवाह से बचें. घटना में जो भी दोषी हैं, उनपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी भी क्षेत्र में इस तरह की शिकायत है, तो लोग पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें. कानून व्यवस्था को अपने हाथ में न लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .